उत्तराखंड के इस अस्पताल में बढ़ रही है फंगस के मरीजों की संख्या

उत्तराखंड के इस अस्पताल में बढ़ रही है फंगस के मरीजों की संख्या
Demo Pic

ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में ब्लैक एवं एस्परजिलस फंगस से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब ब्लैक एवं एस्परजिलस फंगस से पीडित मरीजों की संख्या 191 पहुंच गई है। खास बात यह है कि स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने का आंकडा भी दो दर्जन से अधिक पहुंच गया है। बीते रोज बायोप्सी रिपोर्ट में दस मरीजों में एस्परजिलस फंगस की पुष्टि हुई थी। मंगलवार को दो और मरीज भी इससे ग्रसित पाये गये हैं। अब एस्परजिलस से ग्रसित मरीजों का आंकडा 12 पहुंच गया है।ये भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में इन तीन दिन खुलेंगी सभी दुकानें, देखें नई गाईडलाइन

ब्लैक फंगस से पीडित मरीजों की संख्या 179 तक पहुंच गई है। इनमें से 24 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किये गये हैं। कोविड 19 से रिकवर हुए लोगों में ही दोनों फंगस देखे जा रहे हैं। एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि फिलहाल जांच में ब्लैक एवं एस्परजिलस से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में ठेकेदारी से जुड़े नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, पढे़ं क्या होंगे बदलाव

हांलाकि इलाज के बाद स्वस्थ होने वालों का आंकडा भी लगातार बढ़ रहा है। उधर, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में ब्लैक फंगस के कुल 32 केस आ चुके हैं। इसमें से अभी तक उपचार के बाद डिस्चार्ज होने वाले रोगियों की संख्या 9 हो गई है। जबकि 7 की उपचार के दौरान मृत्यु हुई। यह जानकारी हिमालयन हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. संजॉय दास ने दी। ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट में लहराएगा 100 फुट ऊंचा तिरंगा

पीएम मोदी से मिले सीएम तीरथ, कुमाऊं में नया एम्स या ऋषिकेश एम्स की शाखा खोलने की मांग की

मसूरी में बनेगी टू लेन टनल, मिली 700 करोड़ की स्वीकृति, केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने दी ट्वीट कर जानकारी

केन्द्रीय मंंत्री गडकरी से मिले सीएम तीरथ ,उत्तराखंड के 6 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाने पर सहमति

केन्द्रीय मंंत्री गडकरी से मिले सीएम तीरथ ,उत्तराखंड के 6 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे बनाने पर सहमति