ऋषिकेश में 47 साल बाद शूटिंग करेंगे महानायक अमिताभ बच्चन
ऋषिकेश : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वे नरेंद्र नगर में स्थित आनंदा होटल में ठहरे हैं । बच्चन यहां आज से 6 अप्रैल तक ऋषिकेश सहित कई स्थानों पर शूटिंग करेंगे। गौरतलब है कि 47 साल बाद ऋषिकेश और आसपास की लोकेशनों पर शूटिंग करने के लिए अमिताभ यहां आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के राम झूला, लक्ष्मण झूला, जानकी सेतु, सीता घाट, रानीपोखरी चौक और जौली ग्रांट एयरपोर्ट सहित कई स्थानों पर होगी। फिल्म प्रोडक्शन यूनिट धीरे धीरे ऋषिकेष पहुंचने लगी है। शूटिंग के लिए यूनिट को 27 मार्च से 6 अप्रैल तक का स्लॉट दिया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि आज से ही शूटिंग शुरू होने की संभावना है। सुरक्षा की दृष्टि से मीडिया और फैन से दूरी बनाई गई है।
उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए विशेष पहचान बनाता जा रहा है। लगातार बड़े बैनर उत्तराखंड की लोकेशन अपनी फिल्मों के ज़रिये रुपहले पर्दे पर दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में निर्देशक विकास बहल की नई फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अमिताभ ऋषिकेश पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अमिताभ रिटायर्ड ऑफिसर का रोल निभाते हुए नज़र आने वाले हैं।