कोरोना संक्रमित समीक्षा अधिकारी पाए जाने के बाद नैनीताल हाई कोर्ट बंद

कोरोना संक्रमित समीक्षा अधिकारी पाए जाने के बाद नैनीताल हाई कोर्ट बंद
कोरोना संक्रमित समीक्षा अधिकारी पाए जाने के बाद नैनीताल हाई कोर्ट बंद

नैनीताल: उत्तराखंड हाई कोर्ट में समीक्षा अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उत्तराखंड हाई कोर्ट को बंद कर दिया गया है। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर व्यापक जनहित में कोर्ट बंद करने की जानकारी दी गई है। इसके बाद अब आज यानी मंगलवार के केस अब 27 अगस्त को लिस्टेड होंगे। इस बीच पूरे न्यायालय को सेनिटाइज किया जाएगा। कोर्ट में कोरोना केस आने से न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारियों व वकीलों में भी चिंता है। कोर्ट में अधिकांश मामलों की सुनवाई ऑनलाइन चल रही थी।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में 412 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 15529 पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में सात कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में तीन-तीन, जबकि दून मेडिकल कालेज में एक मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 131 मरीज हरिद्वार और 124 मरीज ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। वहीं, बागेश्वर में एक, चमोली में तीन, चंपावत में दो, देहरादून में 27, नैनीताल में 66, पौड़ी में 10, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में 25 और उत्तरकाशी में 22 संक्रमित मिले हैं।
कुमाऊं में कोरोना संक्रमितों की संख्याऊधमसिंहनगर में जिले में है। जबकि दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है। वर्तमान में ऊधमसिंहनगर में संक्रमितों की कुल संख्या 3079, नैनीताल में 2216, अल्मोड़ा 453 पिथौरागढ़ में 236, चंपावत में 242 बौर गेश्वर में 199 हो गई है। जबकि कुमाऊं भर में 66 लोग दम तोड़ चुके हैं। जिनमें 24 सर्वाधिक मृतकों की संख्या नैनीताल जिले में है।