डिग्री का मुद्दा फिर गरमाया, भड़के सीएम केजरीवाल

डिग्री का मुद्दा फिर गरमाया, भड़के सीएम केजरीवाल

राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा मोदी की डिग्री के मुद्दे पर गुजरात हाइकोर्ट के फैसले ने उनकी शिक्षा की डीग्री को और शक के घेरे में ला दिया हैं।
अगर उनकी शैक्षिक योग्यता है तो नोट बंदी जैसा फैसला नही लेते।
साथ ही उन्होंने अपने सवाल को दोहराते हुए कहा भारतवर्ष का प्रधान सेवक पढ़ा-लिखा होना चाहिए या नही।हालांकि इस विषय पर गुजरात विश्वविद्यालय भी मोदी की डीग्री के बारे मे जानकारी देने में अस्मर्थ है।

केजरीवाल ने प्रेस वार्ता मैं कहा गुजरात हाइकोर्ट के आदेश से भारतीय नागरिक भी अचम्भे में है,क्योंकि भारत के लोकतंत्र में अपनी बात कहने और सवाल पुछने की आज़ादी होनी चाहिए। वही डीग्री की जानकारियों को छिपा रहे है।

केजरीवाल ने कहा अगर प्रधानमंत्री शिक्षा से योग्य होते तो नोट बंदी लागू नही करते , जीएसटी जनहित में एक बेहतर अवधारणा थी लेकिन मोदी सरकार इसके सुचारू रूप से सफल नही कर पाई जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था चरमराई केजरीवाल ने तीनों कृषि कानून पर भी सवाल उठाए ।

फलस्वरूप गुजरात न्यालय ने मोदी की डिग्री की जानकारी देने के सीआईसी के आदेश को रद्द किया, केजरीवाल पर 25,000 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया।