सरकार पर राहुल का तंज "जेबकतरी सरकार"

सरकार पर राहुल का तंज "जेबकतरी सरकार"

राहुल गांधी ने अपनी प्रेसवार्ता में कहा मंहगाई की मार झेल रहा देश, लोगों के जीवन मे रोजगार का अभाव है उस पर मंहगाई से जीवन और कठिन हो रहा है लेकिन सरकार  मंहगाई को बढ़ावा दे रही हैं सरकार लोगों की जेब काटने का काम कर रही हैं।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा की देश मे बुनयादी चीजों जैसे दवाइयों की कीमतों को भी सरकार निरंतर बढ़ा रही है शिक्षा और स्वास्थ्य मूल जीवन आधार है जिन्हें सरकार को निशुल्क कर देना चाहिए।

राहुल ने कहा मैं यूं ही नही इसको जेबकतरी सरकार नही कहता इसकी चर्चा कही नही होगी आप के न्यूज़ चैनल इससे बताने से डरते है वही उनके एजेंडा को परोसा जाता है रोजगार अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य पर सरकार की नाकामी साफ झलकती है। 

राहुल इतने पर भी नही रुके उन्होंने यूपीआई के ट्रांसफर पर लगने वाले चार्ज को लेकर निंदा की वही टोल टैक्स,गाड़ियों भी मंहगी कर लोगों की आम जरूरत से दूर कर दी है 

लोकतंत्र के मंदिर भी बंद है तो इस सवाल का जवाब भी मुश्किल है सरकार अपने फैसले लिए और थोपे गए है