कोविड-19 का अलर्ट जारी होते हैं संसद में दिखा बदला हुआ नजारा

कोविड-19 का अलर्ट जारी होते हैं संसद में दिखा बदला हुआ नजारा

चीन में बढ़ते हुए कोविड-19 के मामलों को देखते हुए भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार ने सभी राज्यों को सावधानी बरतने की चेतावनी दे दी है और लोगों से मास्क निकालने की अपील की है। देशभर में कोविड-19 अलर्ट जारी होने के बाद संसद का नजारा बदला हुआ दिखा। संसद के अंदर सभी सांसद मास्क लगाए हुए नजर आए। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ सभी सांसदों से मास्क लगाने की अपील करते हुए दिखे। संसद में प्रवेश करने से पहले सभी सांसदों को मास्क दिया गया। 

कोरोना को लेकर अपील करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से कहा कि वह सदन के अंदर मास्क का प्रयोग करें। हम एक साथ मिलकर कोरोना को हराएंगे। उन्होंने कहा कि हम सबको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सभी सांसद अपने क्षेत्र में इस विषय को लेकर जन जागरण का भी प्रयास करें।

सरकार कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोविड-19 से लड़ने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक बुलाई। स्वास्थ्य मंत्री भी देशवासियों के साथ साथ सभी राज्यों को कोविड-19 के लिए अलर्ट कर चुके हैं।