उत्तराखंड: उफनाए बरसाती नाले में सूमो बही, हादसे में लोक गायक प्रकाश चंद्र फुलारा की की मौत

उत्तराखंड: उफनाए बरसाती नाले में सूमो बही, हादसे में लोक गायक प्रकाश चंद्र फुलारा की की मौत
उत्तराखंड: उफनाए बरसाती नाले में सूमो बही, हादसे में लोक गायक प्रकाश चंद्र फुलारा की की मौत

रामनगर: ढिकुली में सूमो वाहन के उफनाए बरसाती नाले में बह जाने से लोक गायक प्रकाश चंद्र फुलारा की की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल लोग गए। ढिकुली में बही कार में सवार लोग दिल्ली से द्वाराहाट स्थित अपने गांव गनौली में बैसी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल लोक गायक प्रकाश चंद्र फुलारा को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। प्रकाश दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। उनकी तीन एलबम बाजार में आ चुकी हैं। चौथी एलबम आने वाली थी।

वह 10 साल तक गांव के सरपंच भी रहे। यह भी बताया जा रहा है कि प्रकाश फुलारा के आठ साल के बेटे का दस अगस्त को दिल्ली के एक अस्पताल में दिल में छेद का ऑपरेशन होना है।लोक गायकी के साथ प्रकाश फुलारा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर जैसे तैसे परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। घर पर वृद्ध मां लीला देवी, पत्नी रितु के साथ ही चार पुत्रियां व एक पुत्र रहता है। बेटा विनय भी हृदय संबंधी व्याधि से पीड़ित है। इसे लेकर प्रकाश अक्सर चिंतित भी रहते थे। 
राज्य आंदोलनकारी कैलाश फुलारा व सामाजिक कार्यकर्ता महेश फुलारा ने बताया कि प्रकाश अपने बीमार पुत्र का दिल्ली में इलाज कराने के मकसद से गांव आ रहा थे। अपनी पत्नी को भी साथ ले जाना था।