बैक करते समय नदी में गिरी अल्टो कार, चालक लापता

बैक करते समय नदी में गिरी अल्टो कार, चालक लापता
फोटो साभार amarujala.com

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि के गंगानगर में गुरुवार की सुबह बजे एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर मंदाकिनी नदी में समा गई। मिली जानकारी के मुताबिक कार में अकेला चालक ही था जिसका पता नहीं चल सका है। बताया गया कि चालक कार बैक कर रहा था और तभी कार नदी में गिर गई।
कार चालक ने सीट बेल्ट भी लगाई हुई थी। फिलहाल कार चालक लापता है। अभी तक उसका कोई सुराग अभी लग सका है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। लापता की तलाश की जा रही है।
कई जगह बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे, बाद में यातायात के लिए खुुला
चमोली जनपद में देर रात से हो रही बारिश गुरुवार की सुबह भी जारी रही। बारिश से अभी भी जिले में 36 सड़कें अवरुद्ध हैं। बदरीनाथ हाईवे नगरासू से देश के अंतिम गांव माणा तक सुचारू है। वहीं हाईवे गुरुवार की सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर लामबगड़ में मलबा आने से बंद हो गया था, जिसे बीआरओ ने बीस मिनट बाद खोल दिया था।

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें:
दीपक रावत का जिलाधिकारी बनना तय!

ब्रेकिंग: IAS दीपक रावत ने संभाली नई जिम्मेदारी

जब रात को खराब ई रिक्शा वाले की मदद करने आ पहुंचे IAS दीपक...