उत्तराखंड के प्रसिद्ध ऐतिहासिक, पारंपरिक व व्यापारिक जौलजीबी मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड के प्रसिद्ध ऐतिहासिक, पारंपरिक व व्यापारिक जौलजीबी मेले का  सीएम धामी ने किया शुभारंभ
उत्तराखंड के प्रसिद्ध ऐतिहासिक, पारंपरिक व व्यापारिक जौलजीबी मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

काली एवं गोरी नदी के संगम पर स्थित जौलजीबी में प्रसिद्ध ऐतिहासिक, पारंपरिक व व्यापारिक जौलजीबी मेले का रविवार को शुभारंभ हो गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रविवार को मेले का शुभारंभ किया गया।
मेला हमारी बहुत बड़ी सास्कृतिक धरोहर
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला हमारी बहुत बड़ी सास्कृतिक धरोहर है। मेले धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देते हैं। जौलजीबी मेले को और अधिक विकसित व सुविधायुक्त किया जाएगा। जौलजीबी मेला भारत नेपाल के मैत्री संबंधों को एक करने का कार्य करता है। मेले हमारी धरोहर एवं संस्कृति के द्योतक हैं, उन्हें हमें आगे बढ़ाते हुए जीवित रखना है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की ये घोषणा
मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न घोषणाएं भी की गईं। जिसमें चामी से मेतली तक मोटर मार्ग का निर्माण, जौलजीबी में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, जौलजीबी से वनराजि जनजाति बस्ती गाना गांव-पचकाना-ढुंगातोली तक सड़क का निर्माण, मवानी-दवानी से मणिधामी मोटर मार्ग का निर्माण, बसंतकोट से मुन्नगरधार-उछति-लिलम तक मोटर मार्ग का निर्माण, सिंमगड नदी के दायीं ओर स्थित घटन (नाचनी) बाढ़ सुरक्षा हेतु तटबंध निर्माण की घोषणा, मुनस्यारी बरार गाड़ के बायीं ओर खेत भराड़ गांव में बाढ़ सुरक्षा हेतु तटबंध निर्माण, एलोपैथिक चिकित्सालय तेजम का उच्चीकरण, मल्लधार से मडलकिया तक मोटर मार्ग का निर्माण, बलमरा से बसोरा-सल्याडी मोटर मार्ग का निर्माण, नोला पब्लिक स्कूल जुम्मा को अनुदान सूची में सामिल किए जाने, जौलजीबी में बुनकर भवन का निर्माण, एलोपैथिक चिकित्सालय बरम हेतु कार्रवाई करने, स्थानीय लोगों की सहमति पर मुनस्यारी को नगर पंचायत बनाए जाने और ग्राम पंचायत पांगला में स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने हेतु कार्रवाई किए जाने के साथ ही जौलजीबी मेले के आयोजन हेतु पाचं लाख रुपये देने की घोषणा की गई।