विदेश में ठगी के नाम पर युवक से 8 लाख 75 ठगे

विदेश में ठगी के नाम पर युवक से 8 लाख 75 ठगे
Demo Pic

देहरादून: बेल्जियम में एक निजी कंपनी में नौकरी का झांसा देकर युवक से आठ लाख पचहत्तर हजार रुपये ठगने का  लिए। कैंट कोतवाली पुलिस ने सीनियर एचआर मैनेजर समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। कैंट कोतवाली निरीक्षक विद्याभूषण नेगी के अनुसार मनोरंजन दास पुत्र  जदुमणी दास निवासी हाउस नं0 -20 आकाशदीप कालोनी बल्लूपुर रोड ने प्रार्थना पत्र दिया।
पत्र में बताया कि मनोरंजन ने  ऑनलाइन लिंकडिन वेबसाइट से जॉब के लिए जोनसन कन्ट्रल बेल्जियम में आवेदन किया था। इसके बाद एक युवक फोन आया।युवक ने खुद को कंपनी का एचआर सीनियर मैनेजर अनूप पंथारी बताया और साक्षात्कार के लिए 6 अक्तूबर तय की। उक्त तारीख में टेलीफोनिक साक्षात्कार हुआ।
इसके बाद अनूप नामक युवक ने फोन कर जॉब एग्रीमेंट मेल के द्वारा भेजा गया और पासपोर्ट आदि दस्तावेज मांगे। अनूप ने आठ लाख पिचहत्तर रुपये की मांग की जिसे मनोरंजन ने अलग-अलग तिथियों में खाते में जमा कराए।23 अक्तूबर को खुद को एजेंट बताने वाले सुहास बाला साहेब उटी ने फोन कर  वीजा बायोमैट्रिक के लिए बेल्जियम एंबेसी में जाने की बात कही।27 अक्तूबर को मनोरंजन परिवार समेत एंबेसी पहुंचे जहां पता चला कि कोई अपाइंटमेंट नहीं है। इसके बाद से आरोपियों के मोबाइल नंबर बंद हो गए।ठगी का अहसास होने पर पुलिस से शिकायत की। कोतवाल ने बताया कि अनूप पंथारी, सुहास बाला, श्रीकांत और अज्ञात में खाता धारक के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया है।