डेरियाखाल में हुआ मिस लैंसडौन-2020 ब्यूटी कांस्टेट का आयोजन

डेरियाखाल में हुआ मिस लैंसडौन-2020 ब्यूटी कांस्टेट का आयोजन
डेरियाखाल में हुआ मिस लैंसडौन-2020 ब्यूटी कांस्टेट का आयोजन

कोटद्वार।  मिस लैंसडौन-2020 ब्यूटी कांटेस्ट में पर्यटन नगरी लैंसडौन की बालिकाओं ने सौंदर्य का जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता को लेकर बालिकाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। ब्यूटी कांस्टेट में कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अभ्युदय परिवार के तत्वावधान में ग्राम डेरियाखाल में मिस लैंसडौन-2020 ब्यूटी कांस्टेट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा को पुष्प अर्पित करके की गई। प्रतियोगिता में पर्यटन नगरी समेत निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं ने सौंदर्य के जलवे दिखाए। सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागियों में गजब का आत्मविश्वास भी देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भावना वर्मा, प्रशांत थापा एवं हेमा शर्मा ने भविष्य में वृहद स्तर पर इस कार्यक्रम के आयोजन करने की बात कही। निर्णयक मंडल में प्राची वर्मा एवं ज्योति कीर को शामिल किया गया। कार्यक्रम के दौरान निर्णायकों ने दूसरे राउंड के लिए खुशी चौहान, खुशी रावत, अंजलि बिष्ट, अंजलि असवाल, निधि नेगी, राधा, शालिनी रावत, प्रतिमा, समीक्षा अग्रवाल, दिया द्विवेदी, सुष्मिता द्विवेदी, समीक्षा अग्रवाल, आरती नेगी आदि का चयन किया। कार्यक्रम की संयोजिका भावना वर्मा ने बताया कि दूसरा राउंड भारतीय परिवेश में है, जो मंगलवार को होगा। इस मौके पर चाहत सतीजा, अभ्युदय की सदस्य विपिना जोशी, चंचल, बीना खंडेलवाल, पुष्पा वर्मा, रजनी वर्मा, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। संचालन अलका अग्रवाल ने किया।