बाजारों में उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बाजारों में उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बाजारों में उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

देहरादून। राजधानी में पुलिस और प्रशासन द्वारा आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लगातार अपील की जा रही है लेकिन इसका असर न तो आम जनता पर दिख रहा है और न ही बाजार पर। बाजार में उमड़ रही भारी भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग तो तारकृतार हो रही है वहीं लोगों और दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाने पर संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है। देहरादून के बाजारों में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। किसी एक दुकान में जा कर देखें तो न तो लोग इसका पालन कर रहे हैं और न ही दुकानदार इसका पालन कराते नजर आ रहे हैं। अगर कोई सामान ले रहा है और अन्य लोग भी सामान लेने आये हैं तो इस तरह भीड़ लगा दे रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना मुश्किल सा प्रतीत हो रहा है। खरीदारी करने वाले लोग एक दूसरे को धकियाते हुए सामान खरीद रहे है। जो कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है और यही पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। यहां तक कि शुरूआत में तो बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए गोले भी बनाए गये थे लेकिन धीरे-धीरे अब वो भी गायब हो गये हैं। इसको देखते हुए देहरादून पुलिस अब सख्ती के साथ कार्रवाई करने की बात कह रही है। देहरादून के पुलिस कप्तान अरूण मोहन जोशी का कहना है कि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होने कहा कि जो लोग कोविड नियमों का पालन नहीं करेंगे उन पर पुलिस एफआईआर भी दर्ज करेगी। खासतौर पर ऐसे दुकानदारो के खिलाफ जिन्होंने दुकानों के बाहर गोले नहीं बनाये हैं उनपर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है।