ऋषि गंगा आपदा: अभी तक 31 शव बरामद, 175 अभी भी लापता

ऋषि गंगा आपदा: अभी तक 31 शव बरामद, 175 अभी भी लापता
ऋषि गंगा आपदा: अभी तक 31 शव बरामद, 175 अभी भी लापता

देहरादून: ऋषिगंगा में आए सैलाब में बहे 175 लोग अभी भी लापता हैं, इनमें से सुरंग में फंसे हुए करीब 35 मजदूरों को निकालने की कवायद जारी है। वहीं, 31 शव निकाले जा चुके हैं, इनमें से 2 की शिनाख्त हो गई है। सभी शव टनल से और आसपास के क्षेत्रों में नदियों के किनारे से मिले हैं। अधिकारियों के मुताबिक आज सारा मलबा साफ होने की उम्मीद है।उत्तराखंड डीजीपी आशोक कुमार ने कहा कि हैदराबाद की टीम के पास एक रिमोट सेंसिंग उपकरण है जो जमीन में 500 मीटर तक गहरे मलबे का पता लगा सकता है। हम एक हेलीकॉप्टर की मदद से डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं। वहीं मलारी हाईवे पर पुल बह जाने के बाद 13 गांव अलग-थलग पड़े हैं। इन गांवों मे हेलीकॉप्टर के जरिए रसद पहुंचाई जा रही है। आईटीबीपी के करीब 50 जवान रसद पहुंचाने में लगे हुए हैं।
कुल 31 शव हुए बरामद
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों के शव बरामद हो चुके हैं। कुल शवों की संख्या अब तक 31 हो चुके हैं। फिलहाल 175 लोग लापता हैं। मंगलवार को अभी तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं।