उत्तराखंड: 19 करोड़ खर्च कर सड़कें बनाएगी कोल इंडिया

उत्तराखंड: 19 करोड़ खर्च कर सड़कें बनाएगी कोल इंडिया
उत्तराखंड: 19 करोड़ खर्च कर सड़कें बनाएगी कोल इंडिया

देहरादून:कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) एवं श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बद्रीनाथ के बीच मंगलवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। उत्तराखंड में बद्रीनाथ-जोशीमठ में सड़क विकास परियोजना के लिए 19 करोड़ रुपए कोल इंडिया खर्च करेगी। कोल इंडियश प्रबंधन की ओर से बताया गया कि देहरादून में एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। एस एन तिवारी, निदेशक (पी एंड आईआर) कोल इंडिया और दिलीप जावलकर, पर्यटन सचिव, उत्तराखंड सरकार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। 
बताया गया कि प्रस्तावित सड़क 90 गांवों को लाभान्वित करने के अलावा, 3200 मीटर की ऊँचाई पर स्थित मानागांव तक सभी मौसम की पहुँच में आवागमन सुविधा प्रदान करेगी। , मानागांव को भारत का अंतिम गांव माना जाता है। भारत-चीन सीमा रोड लिंकेज में सुधार, ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण सामाजिक-आर्थिक विकास में यह प्रोजेक्ट लापकारी साबित होगा। कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से कहा गया किउक्त परियोजना के माध्यम से बद्रीनाथ पहाड़ी क्षेत्र के भीतरी इलाकों में अवसरों का द्वार खोलना है।
श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट केदारनाथ से सटे क्षेत्र के पुनर्वास और विकास के लिए काम करता है जो वर्ष 2013 में बाढ़ से प्रभावित है। उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव और पर्यटन सचिव क्रमशः ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी और सचिव हैं। अपनी सामाजिक प्रतिबद्धताओं को पूरा करते हुए, कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2020-21 में अपने सीएसआर के हिस्से के रूप में 90 करोड़ रुपये के करीब खर्च किया है।