उदयीमान एथलीट मानसी नेगी को हरसंभव मदद देगी उत्तराखंड सरकार

उदयीमान एथलीट मानसी नेगी को हरसंभव मदद देगी उत्तराखंड सरकार
उदयीमान एथलीट मानसी नेगी को हरसंभव मदद देगी उत्तराखंड सरकार

देहरादून: उत्तराखंड खेल विभाग के संयुक्त निदेशक अजय कुमार अग्रवाल के अनुसार राज्य की उदयीमान एथलीट मानसी नेगी को सरकार शासनादेश होने पर खेल कोटे से नौकरी देगी।  इसके अलावा डीबीटी के माध्यम से मानसी को 8,87,500 रुपये की धनराशि दी जाएगी। बताया कि मानसी सहित करीब 70 खिलाड़ियों को 24 मार्च को सीएम पुष्कर सिंह धामी पुरस्कृत करेंगे। कहा कि राज्य में खिलाड़ियों के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मानसी नेगी को तीन अक्तूबर 2019 में सेंटर ऑफ एक्सलेंस के लिए चयनित किया गया। कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए उन्हें दो लाख 35 हजार की पुरस्कार राशि दी गई। सेंटर ऑफ एक्सलेंस में प्रशिक्षक अनूप बिष्ट की देखरेख में उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।