'अमंगलवार': उत्तराखंड में आज तीन भीषण सड़क हादसों में 19 लोगों ने गंवाई जान

'अमंगलवार': उत्तराखंड में आज तीन भीषण सड़क हादसों में 19 लोगों ने गंवाई जान
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में हादसा

चंपावत: मंगलवार आज उत्तराखंड के लिए भीषण अमंगलवार साबित हुआ। जहां चंपावत में बरात से लौट रहे वाहन के खाई में गिरने से 14 बरातियों की मौत हो गई। वहीं कोटद्वार में एक वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इस वाहन से शिक्षक स्कल जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया । जानकारी के अनुसार चालक से ब्रेक क़ी जगह पर एक्सीलेटर दब गया। जिस कारण दुर्घटना हो गई। कार में सवार सभी शिक्षक रोजाना इस मार्ग पर आवाजाही करते हैं।

मंगलवार सुबह लगभग 9.30 बजे कोटद्वार से अपने स्कूलों के लिए जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिर गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो महिलाएं और एक शिक्षक है और 2 लोग घायल है बताया जा रहे हैं। कोटद्वार से गुमखाल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। हादसे में पूनम रावत पत्नी प्रदुमन  45 वर्ष मानपुर कोटद्वार, बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी शिवपुर 42 वर्ष मानपुर कोटद्वार, दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह 38 शिवपुर का निधन हो गया जबकि घायलों में जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष रतनपुर सुखरो गाड़ी का मालिक और ड्राइवर अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार (30 ) शामिल हैं।
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में तीसरा हादसा
वहीं तीसरा बड़ा हादसा मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में हुआ जहां ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे पुलिस को एक कार के ब्रह्मपुरी के पास खाई में गिरने की सूचना मिली।

सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ जवानों ने मृतकों और घायलों को खाई से बाहर निकाला।कार में चार लोग सवार थे। दुर्घटना के दौरान कार सवार रामदयाल (56) पुत्र बुद्धि दास ग्राम चमेली, पट्टी दोगी, नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल और संजय सजवाण पुत्र रणवीर सिंह सजवाण निवासी बैरगनी, कमांध, चंबा, टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं विकास भट्ट (30) पुत्र पूर्णानंद भट्ट निवासी बैराई गांव, गूलर नरेंद्रनगर और रीना पंवार (20) पुत्री चतर सिंह निवासी ग्राम चमेली, पट्टी दोगी नरेंद्र नगर घायल हो गए। घायलों को पहले राफ्ट की सहायता से नीम बीच पर लाया गया। यहां से 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। एम्स में घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है।

चंपावत में हुई भीषण अनहोनी

उत्तराखंड के चंपावत में सोमवार देर रात को एक बड़ी अनहोनी हो गई है। चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में सोमवार रात बरात से लौट रहा एक वाहन खाई में गिरा, जिसमें 14 बरातियों की मौत होने की सूचना है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालने के रेस्क्यू अभियान चलाया। शाम 4.20 बजे तक सभी शवों को खाई  से निकाल लिया गया। गंभीर घायल दो लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर वाहन दुर्घटना में 16 में से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल चालक और एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।  वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के लगभग वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज सिंह की शादी में शामिल होने सभी गए थे। ज्यादातर मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। चालक की हालत ज्यादा गंभीर है। मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना की आशंका मानी जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।