उत्तराखंड: मैदान के इस बड़े नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है कॉन्ग्रेस

उत्तराखंड: मैदान के इस बड़े नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है कॉन्ग्रेस
सांकेतिक तस्वीर

देहरादून: लगता है कांग्रेस भी अब बीजेपी की राह पर चल पड़ी है। उत्तराखंड में अब तक पारंपरिक रूप से मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पर पर पहाड़ के नेताओं का वर्चस्व रहा है लेकिन बीजेपी ने मैदानी क्षेत्र के बड़े नेता मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया तो अब कांग्रेस भी मैदान के किसी नेता को पार्टी की कमान सौंपने पर विचार कर रही है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नए नेता प्रतिपक्ष बनने की प्रबल संभावना है ऐसे में पार्टी ने नए प्रदेश अध्‍यक्ष के चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। खबर है कि कांग्रेस भी मैदान के किसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है। इस फेहरिस्त में पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ के शामिल होने की भी चर्चा है।

इसकी वजह यूएस नगर में खासकर किच्छा, रुद्रपुर व गदरपुर में पंजाबी समाज की काफी आबादी होना है। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री पहाड़ के हैं तो मैदान के हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। ऐसे में कांग्रेस भी मैदान के किसी कांग्रेस नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है।  इस दौड़ में दूसरा नाम वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा जबकि तीसरे में प्रकाश जोशी का भी आ रहा है। कांग्रेस हाईकमान इस बात पर चिंतन भी कर रहा है। माना जा रहा है कि तराई में सिख-पंजाबी वोटर बीजेपी से नाराज हैं।ऐसे में सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों वाले तराई इलाके से नया प्रदेश अध्यक्ष पंजाबी समुदाय से बनाया जाए। इसके लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ का नाम तेजी से उभरा है। शोसल मीडिया में भी कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इस पर कोई कुछ नहीं कह रहा है।

ये भी पढ़ें:कोरोना के खतरनाक डेल्टा प्लस वैरियंट से सरकार सतर्क, जिलों को भेजे ये दिशानिर्देश

 ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में STF ने किया इंटरनेशनल लेवल की सायबर धोखाधड़ी का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: चार धाम यात्रा के लिए इन जिलों को सरकार ने दी अतिरिक्त वैक्सीन

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज फिर बढ़े नए कोरोना संक्रमित, पढ़िए आज का कोरोना बुलेटिन