मिस्त्री के बेटे ने रची कामयाबी की मिसाल, सेना में अफसर बना बागेश्वर का सपूत
बागेश्वर: जिले की कत्यूर घाटी के बूंगा गांव निवासी एक मिस्त्री के पुत्र ने अपनी मेधा, मेहनत और लगन से भारतीय सेना में अफसर बनकर कायमाबी की मिसाल पेश की है। गांव के रहने वाले युवा पंकज परिहार भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। शनिवार को ऑफीसर्स ट्रेनिंग एकैडमी (OTA) चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड (POP) में वे भारतीय सेना के अंग बने। पंकज के लेफ्टिनेंट बनने पर गांव में खुशी का माहौल है। गांव के लोग व करीबी पंकज की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
पंकज अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र हैं। उनके पिता भगवत सिंह परिहार मिस्त्री का काम करते हैं जबकि माता राधा देवी गृहिणी है। पंकज की तीन बहनें हैं। एक मिस्त्री के बेटे के लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। पंकज ने सेंटर स्कूल ग्वालदम से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की। आगे की शिक्षा के लिए वह अपनी मौसी के साथ लखनऊ चले गए। वहां सेंटर स्कूल से उन्होंने 10 और 12वीं की परीक्षा पास की। पंकज के पिता ने बताया कि कोरोना के कारण वह पांसिग आउट परेड में शामिल नहीं हो सके। उम्मीद है कि जल्द पंकज घर आकर माता पिता से मिलेंगे।