एक भी नागरिक का निधन प्रदेश की क्षति, अधिकारी दिखाएं संवेदनशीलता:सीएम योगी

एक भी नागरिक का निधन प्रदेश की क्षति, अधिकारी दिखाएं संवेदनशीलता:सीएम योगी
एक भी नागरिक का निधन प्रदेश की क्षति, अधिकारी दिखाएं संवेदनशीलता:सीएम योगी

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने की खातिर लगातार प्रयास में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के हर नागरिक को लेकर बेहद गंभीर हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी होम आइसोलेशन में रहते हुए कोविड प्रबंधन संभाल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भी टीम-11 के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अधिकारी व कर्मचारी इस संकट की घड़ी में सभी के साथ बेहद संवेदनशील रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए प्रदेश के एक भी नागरिक की मृत्यु बेहद ही दु:खद है। यह प्रदेश की बड़ी क्षति है। कोविड संक्रमित मरीजों के परिजनों के साथ यथोचित सम्मान के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस समय सभी लोग बेहद संकट के दौर से भी गुजर रहे हैं। हमारा प्रयास उनको बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का है। इस दौरान अगर किसी का निधन भी हो जाता है तो उनके अंतिम संस्कार की क्रिया कोविड प्रोटोकॉल का अनुरूप पूरे सम्मान के साथ संपन्न कराया जाए।