एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने टिहरी झील से पानी भरकर यहां के जंगलों की बुझाई आग

एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने टिहरी झील से पानी भरकर यहां के जंगलों की बुझाई आग
एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने टिहरी झील से पानी भरकर यहां जंगलों की बुझाई आग

नई टिहरी: उत्तराखंड में जंगल की आग (Forest Fire In Uttarakhand) पर काबू पाने के लिए उत्तराखंड में एयरफोर्स (Indian Airforce) के दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। इसके तहत सोमवार को एक हेलीकॉप्टर देहरादून (Dehradun) पहुंचा और हेलीकॉप्टर ने टिहरी झील से पानी भरकर जंगलों की आग बुझाने के लिए उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर ने नरेंद्र नगर वन प्रभाग के अदवाडी और गजा के जंगलों में हेलीकॉप्टर ने पानी डालकर आग बुझाई। हेलीकॉप्टर ने दो बार टिहरी झील से पानी भरा। टिहरी से हेलीकॉप्टर पौड़ी की ओर रवाना हो गया।
सोमवार को मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर भीमताल (Bhimtal) नहीं पहुंच सका। डीएफओ टीआर बीजूलाल के मुताबिक कि मौसम खराब होने से हल्द्वानी से भीमताल नहीं आ पाया। डीएफओ ने बताया कि मंगलवार की सुबह हेलीकॉप्टर भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में लगी आग पर छोड़ेगा। देखें वीडियो


पर्वतीय जिलों में आज से बारिश और ओले गिरने के आसार, मिल सकती है राहत
सोमवार से सात अप्रैल तक पर्वतीय जिलों में बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग देहरादून केंद्र की ओर से इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही संबंधित विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इससे जंगलों की आग से राहत मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुुताबिक सोमवार और मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और देहरादून जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
सात अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि सात अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश और बर्फबारी से भूस्खलन की संभावना है।