उत्तराखंड: जमीन पर मालिकाना हक वापस देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा जनसैलाब

उत्तराखंड: जमीन पर मालिकाना हक वापस देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा जनसैलाब

बाजपुर: बहुचर्चित 20 गांव की भूमि से छीने गए मालिकाना हक वापस देने की मांग को लेकर जनसैलाब सड़कों पर उतर आया। हजारों की संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे मंडी परिसर से रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचकर बेमियादी धरना शुरू कर दिया, जिसे सत्याग्रह का नाम दिया है।
विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व किसान संगठनों के जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रभावित किसान, मजदूर, व्यापारी समेत हजारों की संख्या में लोग मंगलवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में एकत्र हुए। जहां से बाजपुर भूमि बचाओ मुहिम व संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान व बैनर तले रैली की शुरुआत की गई, जो चीनी मिल रोड, गुरुद्वारा साहिब, इंटर कालेज मार्केट, भगत सिंह चौक, बेरिया मोड़ से होते हुए तहसील परिसर में पहुंचे और अनिश्चितकालीन सत्याग्रह धरना शुरू कर दिया गया।